Skip to content
कपड़े के डायपर या डिस्पोजेबल डायपर - आपके बच्चे के लिए कौन सा ज्यादा अच्छा है?

कपड़े के डायपर या डिस्पोजेबल डायपर - आपके बच्चे के लिए कौन सा ज्यादा अच्छा है?

  • by Dr. Rekha Mehta

कपड़े के डायपर या डिस्पोजेबल डायपर - आपके बच्चे के लिए कौन सा ज्यादा अच्छा है?

  • by ["Dr. Rekha Mehta"]
कपड़े के डायपर या डिस्पोजेबल डायपर - आपके बच्चे के लिए कौन सा ज्यादा अच्छा है?

डायपर कपड़े या सिंथेटिक डिस्पोजेबल सामग्री से बने होते है। कपड़े के डायपर कपड़े की परतो, बांस, कपास, माइक्रोफाइबर आदि से बने होते है। ये  रेशे काफी मात्रा में तरल पदार्थ को रोक सकते है। इन्हें कई बार धोया और दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्पोजेबल डायपर में शोषक रसायन होते है, इन्हें एक बार ही इस्तेमाल किया जाता है और इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है।

कपड़े के डायपर

  • फायदे – 
    • लागत कम
    • रसायन मुक्त  होने से बच्चे की नाजुक त्वचा के लिए सही
    • बार-बार इस्तेमाल होने से पर्यावरण के लिए अनुकूल
    • बच्चे के अनुसार एडजेस्टेबल
    • विभिन्न डिजाइन में उपलब्ध
    • कपड़े के डायपर पहनाने वाला बच्चा अधिकांशतः पॉटी ट्रेनिंग प्रक्रिया को जल्दी समझ पाता है।
  • चुनौतियां
    • आरंभिक लागत अधिक
    • धोने सुखाने में अधिक समय लगना
    • धोने में परेशानी
    • बाहर जाते समय, यात्रा के समय असुविधा

डिस्पोजेबल डायपर

  • फायदे
    • अच्छा अवशोषक
    • सुविधाजनक
    • बाहर जाते समय, यात्रा में आरामदायक
    • समय की बचत
  • चुनौतियां –
    • रसायन के कारण फंगल इन्फेक्शन, त्वचा से संबंधित समस्याएं
    • पर्यावरण को नुकसान
    • दीर्घकाल में ज्यादा खर्चीला
    • डिस्पोजेबल डायपर आरामदायक होने के कारण पॉटी ट्रेनिंग के लिए प्रेरणा नहीं मिलती

कपड़े के डायपर बनाम डिस्पोजेबल डायपर

  • लागत कपड़े के डायपर शुरुआत में महंगे लग सकते हैं लेकिन बार-बार इस्तेमाल होने से लंबे समय में उनकी लागत कम हो जाती है जबकी डिस्पोजेबल डायपर बार-बार खरीदने पड़ते हैं इसलिए दीर्घकाल में वह ज्यादा महंगे पड़ते हैं।
  • पर्यावरण पर प्रभाव – कपड़े के डायपर बार-बार इस्तेमाल होने के कारण पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाते हैं। उपयोग करने के बाद फट जाने पर कपड़े के डायपर जल्दी ही विघटित हो जाते हैं जबकि डिस्पोजेबल डायपर को विघटित होने में कई  साल लग जाते हैं जिससे लैंडफिल साइट्स पर बोझ बढ़ता है पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता है। कपड़े के डायपर को धोने के लिए पानी बिजली की आवश्यकता होती है लेकिन डिस्पोजेबल डायपर की तुलना में यह पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाते है।
  • सुविधाजनक कपड़े के डायपर को धोने और सूखाने में अधिक प्रयास करना पड़ता है जबकि डिस्पोजेबल डायपर को प्रयोग करके फेंक दिया जाता है अतः वो ज्यादा सुविधाजनक लगते हैं। घर से बाहर जाने पर यात्रा करते समय डिस्पोजेबल डायपर ज्यादा सुविधाजनक लगते हैं।
  • समय कपड़े के डायपर को खोलकर धोना सुखाना पड़ता है अतः उसमें ज्यादा समय लगता है जबकि डिस्पोजेबल डायपर को खोलकर फेंकना होता है उसमें कम समय लगता है।
  • त्वचा संबंधी समस्याएं कपड़े के डायपर बच्चों की त्वचा में हवा जाने देते है अतः बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए सही होते है जब की डिस्पोजेबल डायपर में रसायन का उपयोग होने से कई बार बच्चों को रैशेज त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती है।
  • सूखापन - कपड़े के डायपर को बार-बार बदलना पड़ता है लेकिन डिस्पोजेबल डायपर बच्चों को ज्यादा देर सुखा रखते हैं क्योंकि उसमें सोखने की शक्ति ज्यादा होती है।

कपड़े के डायपर डिस्पोजेबल डायपर दोनों के बारे में जानने के बाद यह निर्णय करना आसान है कि बच्चों के लिए कौन से डायपर का उपयोग किया जाए। डायपर का चुनाव आपके पारिवारिक मूल्य, जीवन जीने का तरीका, बजट, समय की उपलब्धता, बच्चों की आवश्यकता व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है। कई अभिभावक घर पर कपड़े के डायपर बाहर जाते हुए ,यात्रा करते हुए डिस्पोजेबल डायपर का उपयोग करते है।

कपड़े के डायपर का चुनाव करना पर्यावरणीय सुस्थिरता, बच्चों के आराम सेहत के लिए एक अच्छा विकल्प है और ZIKKU इस यात्रा में आपके साथ है। ZIKKU कपड़े के डायपर बनाता है, इसका इस्तेमाल बच्चे के लिए एक सुखद अहसास होगा।


Previous     Next
Add Special instructions for your order